Skincare Tips: फेशियल लेने के बाद, कभी न करें ये 4 चीजें

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 26, 2025

फेशियल एक ऐसा स्कीन केयर ट्रीटमेंट है जिसकी मदद से त्वाचा चमकदार और मुहांसो का उपचार किया जा सकता है। फेशियल में स्टीम, एक्सफोलिएशन, एक्सट्रेक्शन, क्रीम, लॉशन, फेशियल मस्क और मसाज के स्टेप्स होते है। फेशियल की मदद से त्वाचा की सफाई, एक्सफोलिएशन और त्वाचा को पोषण प्राप्त होने के साथ-साथ मुहांसो और आंखो के नीचे काले-घेरों को दूर करता है।  फेशियल लेने के बाद कई सारी सावधानियां बरतने पड़ती है।  स्कीन विशेषाज्ञय अक्सर सलाह देते है फेशियल कराने के बाद, धूप में नहीं जाना चाहिए। आइए आपको बताते है फेशियल लेने के बाद, कभी न करें ये 4 चीजें।

चेहरे को बिल्कुल न छुए

फेशियल लेने के बाद अपने फेस को छुए नहीं, ऐसा करने से त्वाचा में बैक्टेरिया उत्पन्न हो जाते है। जिसकी वजह से मुहांसे निकालने लगेंग। फेशियल कराने के बाद फेस को छुने से कई सारे पींपल, पोर्स, ब्रकेआउट और ऐलर्जी उत्पन्न हो जाती है।


मेकअप नजरअंदाज करें


फेशियल लेने के बाद त्वाचा बहुत ही सेंसिटिव हो जाती है। मेकअप करने से ब्रकेआउट, रेडनेस और पींपल्स होने लगते है। मेकअप प्रोडक्टस में केमिकल होते है जिसके कारण कई सारी स्कीन प्रॉबल होने लगते है।


धूप में न निकले

 

फेशियल के बाद, त्वचा संवेदनशील और नाजुक हो जाती है। जिसकी वजह से हानिकारक यूवी किरणें त्वचा में गहराई तक प्रवेश कर सकती हैं,जिससे चेहरे की लालिमा और एलर्जी हो सकती है।


सुई का उपयोग


फेशियल कराने से पहले सुई का इस्तेमाल करना बाद में करने से बेहतर है। जब आप फेशियल करवाती हैं, तो त्वचा कुछ दिनों के लिए संवेदनशील और नाजुक हो जाती है। संवेदनशील त्वचा पर केमिकल और सुइयों का उपयोग करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Holi 2025: देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को दी बधाई

Rohit Shetty Birthday: रोहित शेट्टी ने असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर इंडस्ट्री में रखा था कदम, आज मना रहे 51वां जन्मदिन

फेस्टिवल के दौरान फूड पॉइजनिंग न हो जाए, इन 4 टिप्स सेहत रखें ख्याल

Holi 2025: 14 मार्च को मनाई जा रही रंगो वाली होली, जानिए मुहूर्त और महत्व