आत्मघाती धमाके के बाद कांगो अधिकारियों को और हमलों का डर, लगाया गया कर्फ्यू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2021

बेनी (कांगो)।पूर्वी कांगो में प्राधिकारियों ने क्षेत्र में अपनी तरह के पहले आत्मघाती धमाके के बाद और हिंसा की आशंका के मद्देनजर शाम को कर्फ्यू लगाने तथा नयी सुरक्षा जांच चौकियां बनाने की घोषणा की है। इस आत्मघाती धमाके में पांच लोगों की मौत हो गयी थी। बेनी के मेयर नारसिसे मुतेबा ने शहर के होटलों, गिरजाघरों और बार को आगाह किया कि उन्हें मेटल डिटेक्टर्स के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने की आवश्यकता है क्योंकि ‘‘आतंकवादी’’ फिर से हमला कर सकते हैं। मुतेबा ने रविवार को कहा, ‘‘हम लोगों से सतर्क रहने और उत्सवों के दौरान सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने के लिए कह रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: ओमिक्रॉन से ऑस्ट्रेलिया में पहली मौत, कोविड-19 के 6,324 नए मामले समाने आए

उत्तरी कीवु प्रांत के सैन्य गवर्नर ब्रिगेडियर जनरल सी. नीमा ने बताया कि शाम सात बजे से कर्फ्यू होगा तथा सड़कों पर और जांच चौकियां बनायी जाएंगी। अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि आत्मघाती हमलावर समेत छह लोग मारे गए हैं लेकिन बाद में उन्होंने मृतकों की संख्या पांच कर दी। क्रिसमस पर इनबॉक्स रेस्त्रां के प्रवेश द्वार पर धमाके के बाद 13 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को हुए इस खून-खराबे ने यह डर पैदा कर दिया है कि बेनी में इस्लामिक चरमपंथ ने पैर पसार लिए हैं। यह शहर एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज के विद्रोहियों के हमलों से वर्षों तक पीड़ित रहा है जिनकी जड़े पड़ोसी देश युगांडा में हैं। अधिकारियों ने इन हमलों के लिए उन विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर

झारखंड में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

Akbaruddin Owaisi Vs Allu Arjun | अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा- भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा- अब फिल्म हिट होगी | Sandhya Theatre Stamped