The Kerala Story की सक्सेज के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस अदा शर्मा, पुलिस ऑफिसर का रोल हुआ ऑफर

By अनन्या मिश्रा | May 11, 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा आजकल अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म और एक्ट्रेस अदा शर्मा के अभिनय को दर्शकों की खूब तारीफ मिल रही है। अदा ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है। इस फिल्म के बाद अब अभिनेत्री अदा शर्मा के प्रोजेक्ट्स को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। 


द गेम ऑफ गिरगिट में नजर आएंगी एक्ट्रेस

बता दें कि हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने द गेम ऑफ गिरगिट को लेकर एक घोषणा की है। फिल्म द गेम ऑफ गिरगिट में अदा शर्मा अभिनेता श्रेयस तलपड़े की के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में अदा शर्मा दमदार रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म थ्रिलर गंधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्शन की है। विशाल पांड्या द्वारा निर्देशित फिल्म में एक्ट्रेस पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण फिल्मों में अभिनय की पारी खेलने को तैयार Arjun Rampal, नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म से करेंगे डेब्यू


इस गेम पर आधारित है फिल्म

द गेम ऑफ गिरगिट के निर्माताओं के मुताबिक यह फिल्म 'ब्लू व्हेल गेम' पर आधारित होगी। बता दें कि हाल ही में इस गेम को लेकर युवाओं में काफी क्रेज भी देखा गया। इसको व्हेल चैलेंज भी कहा जाता है। इस गेम में कथित तौर पर खिलाड़ियों को आत्महत्या के लिए उकसाया जाता है। यह एक इंटरनेट गेम है। इस गेम में 50 दिनों की अवधि के दौरान प्लेयर को दिए गए कामों की एक सीरीज होती है। 


पहले भी निभा चुकी हैं पुलिस ऑफिसर का रोल

अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी काफी विवादों में रही। वहीं अपने अगले प्रोजेक्ट पर बात करते हुए अदा ने बताया कि वह इस फिल्म में अपने पुलिस ऑफिसर के रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि वह कामांडो फिल्म में पुलिस का रोल कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म में उनकी भूमिका एक अलग पुलिस ऑफिसर की है। 


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा