Sandeshkhali Violence के बाद बंगाल सरकार ने Sumit Kumar को बारासात रेंज के DIG पद से हटाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2024

पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुमित कुमार को बारासात रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पद से शनिवार को हटा दिया और उन्हें डीआईजी (सुरक्षा) के तौर नियुक्त किया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कुमार की जगह डीआईजी (मालदा रेंज) भास्कर मुखर्जी को नियुक्त किया गया है। कुमार का तबादला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद किया गया है लेकिन राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे ‘‘नियमित फेरबदल’’ करार दिया है।

राज्य सरकार ने एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) और आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक), यातायात और सड़क सुरक्षा सुप्रतिम सरकार को दक्षिण बंगाल का नया एडीजी और आईजीपी नियुक्त किया है, जबकि एडीजी और आईजीपी (पश्चिमी क्षेत्र) त्रिपुरारी अथर्व को राज्य एसटीएफ (विशेष कार्य बल) का नया एडीजी नियुक्त किया गया है। एडीजी बंगाल एसटीएफ अशोक कुमार प्रसाद को अथर्व की जगह नियुक्त किया गया है।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया, नहीं मिली थी उड़ने के लिए एटीसी की मंजूरी

बाजारों में मिल रहा है नकली गुड़, कैसे पहचाने असली, सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे

Delhi Air Pollution| दिल्ली में बदला ऑफिस का टाइम, CM Atishi ने वायु प्रदूषण को देखते हुए की घोषणा

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC ने POK में Champions Trophy 2025 का दौरा किया रद्द