कुलदीप बिश्नोई के आवास पर चार दिनों तक छापेमारी के बाद दिल्ली लौटा आयकर विभाग का दल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2019

हिसार। आयकर विभाग का जांच दल यहां सेक्टर 15 में कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के आवास पर चार दिनों तक छापेमारी करने के बाद दिल्ली लौट गया। आयकर विभाग ने इससे पहले यहां आदमपुर में भी उनके निवास की तलाशी ली थी। जांच दल ने हिसार, आदमपुर, गुड़गांव और दिल्ली में कुलदीप बिश्नोई के आवासीय परिसरों की मंगलवार को एक साथ तलाशी ली थी। अधिकारियों ने बताया कि जांच दल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई से जुड़ी कर चोरी जांच के सिलसिले में दस्तावेजों और सबूतों को ढूढ़ने में जुटे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आयकर दल शुक्रवार दोपहर हिसार से दिल्ली लौट गया । कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य से भी आयकर जांच दल के साथ चलने को कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: बसपा के इतने बड़े घोटाले का पर्दाफाश होने पर भी राजनीतिक दल मौन क्यों हैं?

आयकर अधिकारियों ने यहां मीडिया से बातचीत नहीं की। यह अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तलाशी के दौरान कोई अभियोजन योग्य साक्ष्य मिला या नहीं। आदमपुर के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई इस तलाशी के दौरान मौजूद नहीं थे। रेणुका बिश्नोई भी विधायक हैं।बताया जाता है कि कुलदीप और रेणुका बिश्नोई दिल्ली में थे। भव्य अपनी दादी जस्मा देवी के साथ हिसार में ठहरे हुए थे। उन्होंने हाल ही लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गये थे। रेणुका ने अभी कुछ समय पहले फेसबुक पर आयकर छापे पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा कि विभाग विशुद्ध राजनीति कर रहा है। इस छापे पर कांग्रेस प्रवक्ता और कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया , ‘‘ छापा राज भाजपा का पर्याय बन गया है। कुलदीप बिश्नोई के घर पर पिछले तीन दिनों से जारी अवैध छापा इसका जीता जागता उदाहरण है। भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं की आवाज दबा नहीं सकती। पूरी पार्टी कुलदीप बिश्नोई के साथ खड़ी है।’’

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप