Result के बाद दोनों सीटों पर जीतें Rahul Gandhi, अब कौन सी सीट छोड़ेंगे इसपर खुद किया खुलासा

By रितिका कमठान | Jun 05, 2024

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं जो कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों के लिए ही काफी अच्छे साबित हुए हैं। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अच्छी बढ़त हासिल कर ली है। वहीं राहुल गांधी ने दोनों लोकसभा सीट वायानाड और रायबरेली से जीत दर्ज की है। 

 

इस जीत के बाद राहुल गांधी ने खुद एक वीडियो शेयर किया और इतना प्यार देने के लिए वायनाड और रायबरेली की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने जनता से यह भी कहा कि अगर मेरे बस में होता तो मैं दोनों ही जगह का सांसद बना रहता। 

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायानाड और रायबरेली सीट से भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर चार लाख से ज्यादा वोटो से जीते हैं। वर्तमान में यह सीट उनकी मां सोनिया गांधी के पास है। नहीं सोनिया गांधी ने जितने अंतर से 2019 में यह सीट जीती थी राहुल गांधी उससे भी दोगुनी के अंदर से यह सीट अपने नाम करने में सफल हुए है।

 

वायनाड से एनी राजा को हराया

राहुल गांधी ने दूसरी जीत से हासिल की है। यह लगातार दूसरी बार है जब राहुल गांधी वायनाड से जीत हासिल करने में सफल हुए हैं। राहुल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की एनी राजा तो मात दी है। इससे पहले वायनाड से 2019 में वह 4.31 लाख वोटो से जीते थे। इस बार उन्होंने 364422 वोटो से जीत दर्ज की है।

 

राहुल गांधी के सामने खड़ा हुआ सवाल

कांग्रेस के दिग्गज नेता के रायबरेली से भी जीत दर्ज करने के बाद अब सवाल खड़ा हो गया है कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र को चुनेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अभी उन्होंने यह फैसला नहीं लिया है कि वह लोकसभा में किस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह लोकसभा में किस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे, इस पर राहुल ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैंने दोनों सीट जीत ली हैं और मैं रायबरेली तथा वायनाड के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। अब मुझे फैसला करना होगा कि मैं किस सीट को चुनूं। हम चर्चा करेंगे और फिर फैसला करेंगे। दोनों सीटों पर नहीं रह सकता, लेकिन मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुझसे पूछा जा रहा है कि मैं वायनाड से सांसद रहूंगा या रायबरेली से, मैं दोनों जगह से सांसद रहना चाहता हूं। आप सभी को बधाई।’’ 

प्रमुख खबरें

#DehradunAccident: रुह कांप जाएगी, बीपी हो सकता है कम! देहरादून कार एक्सीडेंट के वीडियो ने किया हैरान, 6 छात्रों की दर्दनाक मौत का कारण नशा | Video

Elon Musk ने न्यूयॉर्क में ईरान के यूएन राजदूत से मुलाकात की: रिपोर्ट

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day