सूचना मिलने के बाद पुलिस ने Uddhav Thackeray के घर 'मातोश्री' की सुरक्षा बढ़ाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2024

मुंबई।  शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के पास हमले की साजिश रचे जाने की सूचना फोन कॉल से मिलने के बाद पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से नियंत्रण कक्ष में रविवार शाम को मातोश्री के पास हमले को लेकर धमकी भरा कॉल आया था। उनके मुताबिक, फोन करने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि मातोश्री को खतरा है, क्योंकि उसने चार-पांच लोगों को ठाकरे के घर के सामने हमला किए जाने की बात करते हुए सुना है।

 इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय राजस्थान Police Cyber ​​Hackathon कार्यक्रम जयपुर में, 17 एवं 18 जनवरी को होगा आयोजित

 अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने दावा किया है कि वह मुंबई-गुजरात ट्रेन में यात्रा कर रहा था जब उसने कुछ लोगों को उर्दू में हमले की साजिश के बारे में बात करते हुए सुना। उन्होंने बताया कि कॉल का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खतरे की सूचना देने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद है।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार