राहुल ने छुटि्टयों से लौटते ही आतंक पर नहीं मोदी पर हमला बोलाः स्मृति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2017

भाजपा ने ‘‘आतंकवाद पर नहीं’’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कश्मीर की चुनौतियां नेहरू-गांधी परिवार की विरासत हैं और ‘‘देश यह जानता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘छुट्टियों से लौटने के बाद राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोला, आतंकवादियों पर नहीं। मैं पूछना चाहती हूं कि जब मणिशंकर अय्यर (कांग्रेसी नेता) ने मोदी को सत्ता से हटाने और कांग्रेस को लाने के लिये पाकिस्तान की मदद मांगी थी, तो क्या वह राहुल का व्यक्तिगत एजेंडा था या सियासी एजेंडा?’’।

 

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब सेना प्रमुख को ‘‘गुंडा’’ कहा जाता है तो वह राहुल का व्यक्तिगत एजेंडा था या सियासी? भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष से अपने परिवार का इतिहास पढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में समस्या के लिये वे जिम्मेदार हैं।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी