श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में एक सप्ताह पहले लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए कॉलेज छात्र और फुटबॉलर माजिद अर्शीद ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अर्शीद दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के शिविर में आया और उसने हथियारों तथा गोला बारुद के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। ऐसा माना जाता है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में स्थानीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर कॉलेज छात्र एक मुठभेड़ में अपने करीबी दोस्त के मारे जाने के बाद आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया था।
पुलिस उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लगातार संपर्क में थी और उनसे अर्शीद पर घर वापस आने का दबाव डालने का अनुरोध कर रही थी। अर्शीद ने अपने माता-पिता और जम्मू कश्मीर पुलिस की अपीलों के बाद आत्मसमर्पण किया। उसके माता-पिता ने टेलीविजन और सोशल मीडिया पर उससे आत्मसमर्पण करने की अपील की थी। सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हो गई थी जिसमें उसकी मां असिया खान रो रही थी और उसे घर लौटने के लिए कह रही थीं।