Frock Suit Designs: शादी के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये फ्रॉक सूट, देखते रह जाएंगे पति

By अनन्या मिश्रा | Dec 04, 2024

शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है। इस मौके पर दुल्हन डिजाइनर लहंगा वियर करती हैं। वहीं शादी के बाद लड़कियां ससुराल और मायके दोनों जगहों पर ट्रेडिशनल आउटफिट वियर करती हैं। वहीं अगर आप शादी के बाद पहली बार मायके जा रही हैं, तो इस दौरान हर लड़की खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। ऐसे में आप ट्रेडिशनल आउटफिट में फ्रॉक सूट वियर कर सकती हैं। यह आपके लुक को निखारने और लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। साथ ही आप इस तरह के आउटफिट में कंफर्टेबल फील करेंगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ फ्रॉक सूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको वियरकर आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।


मिरर वर्क फ्रॉक सूट

आप मायके और ससुराल दोनों जगहों पर मिरर वर्क वाला फ्रॉक सूट कैरी कर सकती हैं। यह आउटफिट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के आउटफिट आप पर बेहद खूबसूरत लगेंगे। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से 2,000 रुपये तक की कीमत में इस तरह का आउटफिट में खरीद सकते हैं। इस तरह के सूट के साथ आप मिरर वर्क या चोकर वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Saree Desgins: शादी में नजर आएंगी सबसे अलग जब साड़ी में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, स्टाइल करें सेक्विन वर्क वाली रेड साड़ियां


एम्ब्रॉयडरी वर्क फ्रॉक सूट

अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क फ्रॉक सूट वियर करना चाहिए। यह सूट आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। इस तरह के सूट आपको 2,000 से 3,000 रुपए के बीच में मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ आप कुंदन या फिर पर्ल वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। आप एम्ब्रॉयडरी वर्क में इस तरह की फ्रॉक सूट चुन सकती है। यह न्यू लुक पाने में बेस्ट है।  


सेक्विन वर्क फ्रॉक सूट

बता दें कि यह आप मायके जाने के दौरान सेक्विन वर्क फ्रॉक सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी। इससे आपका लुक रॉयल नजर आएगा। आप मार्केट से यह आउटफिट ले सकती हैं। साथ ही आपको यह सूट ऑनलाइन भी 3,000 रुपए तक मिल जाएगा। इस तरह के सेक्विन वर्क फ्रॉक सूट के साथ हैवी झुमके या चोकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के फ्रॉक सूट के साथ हैवी वर्क वाला दुपट्टा कैरी करने से आपका लुक स्टाइलिश लगेगा।


इसके साथ ही अगर आप सिंपल लुक पाना चाहती हैं, तो आप प्रिंटेड फ्रॉक सूट भी वियर कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपके ऊपर बहुत खूबसूरत लगेगा।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल