Kejriwal के बाद अब मनीष सिसोदिया भी आ जाएंगे बाहर? 25 मई को होने वाले चुनाव से पहले HC से क्या मिलेगी राहत

By अभिनय आकाश | May 14, 2024

दिल्ली की शराब नीति मामले में पिछले एक साल से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की ओर से दायर जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि 25 मई को दिल्ली की सातों सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सिसोदिया को राहत मिलती है या नहीं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल नौ मार्च को शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पहले ही सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। 

इसे भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, डीवाई चंद्रचूड़ के बाद बन सकते हैं CJI, जिनके हाथों में था केजरीवाल के भाग्य का फैसला

 21 मई तक बढ़ाई गई थी न्यायिक हिरासत

दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 21 मई तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किए जाने के बाद सिसोदिया की हिरासत बढ़ा दी।

इसे भी पढ़ें: Excise policy case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 15 मई तक बढ़ाई हिरासत

ईडी ने शराब नीति में दाखिल किया पूरक आरोप पत्र

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में नया आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता और चार अन्य को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लगभग 200 पृष्ठ का आरोप पत्र यहां राउज एवेन्यू अदालत में दायर किया गया। उन्होंने कहा कि आरोप पत्र में बीआरएस की विधान परिषद सदस्य कविता, गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) का चुनाव प्रचार अभियान संभालने वाली कंपनी (चेरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड) के तीन कर्मचारी दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार और चनप्रीत सिंह और इंडिया अहेड न्यूज चैनल के पूर्व कर्मचारी अरविंद सिंह को नामजद किया गया है। 


प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: अमित शाह ने की Bharatpol की शुरुआत, अपराध करके विदेश भागने वालों की अब खैर नहीं

Irrfan Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बनाई थी पहचान, ऐसा था इरफान खान का फिल्मी सफर

HMPV cases in India | कोरोना के बाद अब नये वायरस ने बढ़ाई मुश्किलें, भारत में कई मासूम बच्चे हुए शिकार, जानें कैसे आप अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं

Prashant Kishor health | प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, BPSC परीक्षा विवाद को लेकर घर पर जारी रखी थी भूख हड़ताल