आम चुनाव को लेकर Kejriwal की घोषणा के बाद ‘आप’ ने कहा- हम ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ खड़े हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2024

आम आदमी पार्टी(आप) ने शनिवार को जोर देकर कहा कि वह पूरी मजबूती से विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ खड़ी है। पार्टी ने कांग्रेस से सीट बंटवारे पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया और पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने के कदम का बचाव करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की स्थानीय इकाइयां लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ना चाहती हैं।

‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिन में पंजाब में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषणा की कि उनकी पार्टी अगले 10-15 दिन में राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट और एकमात्र चंडीगढ़ संसदीय सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

‘आप’ ने एक बयान में कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आप] दोनों की स्थानीय इकाइयां अलग-अलग चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं। ‘आप’ ने पहले दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन का आह्वान किया था। बयान में कहा गया है, ‘‘इसलिए हमने इसका सम्मान करने का फैसला किया है। अन्य राज्यों के संबंध में बातचीत जारी है।’’

दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप’ ने कहा, ‘‘हम दृढ़ता से गठबंधन के साथ खड़े हैं। हमारा साझा लक्ष्य भाजपा को हराना है। यदि लक्ष्य भाजपा को हराना है तो समय सबसे महत्वपूर्ण है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि कांग्रेस जल्द से जल्द सीट-बंटवारे की बातचीत को अंतिम रूप देगी।

प्रमुख खबरें

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद

BJP ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, सभी को रहना होगा मौजूद