By रितिका कमठान | Apr 28, 2025
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। भारत सरकार ने सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने की चेतावनी दे दी है। भारत सरकार ने कुल 48 घंटों का अल्टिमेटम दिया है, जिसके बाद अटारी वाघा बॉर्डर पर गाड़ियों की कतार लगी रही है।
अधिकारियों ने बताया कि नौ राजनयिकों और अधिकारियों सहित 627 पाकिस्तानी नागरिक गुरुवार से अटारी-वाघा सीमा बिंदु के माध्यम से भारत छोड़ चुके हैं। पड़ोसी देश के 12 श्रेणियों के अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए बाहर निकलने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई थी। बता दें कि कुल 14 राजनयिकों और अधिकारियों सहित कुल 756 भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान से वापस आ चुके हैं।
सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को ‘भारत छोड़ो’ नोटिस तब जारी किया था जब 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। लगातार चौथे दिन भारतीय और पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी-वाघा चेक पोस्ट पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की। रविवार को 237 पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौटे, जबकि 115 भारतीय नागरिक पड़ोसी देश से आये।
गुरुवार (24 अप्रैल) को 115 भारतीयों ने पाकिस्तान छोड़ा, जबकि 28 पाकिस्तानियों ने भारत छोड़ा। 25 अप्रैल को पाकिस्तान के 287 और भारत के 191 नागरिक अपने घर लौटे। शनिवार को 75 पाकिस्तानी नागरिक भारत से पाकिस्तान पहुंचे। इसी तरह 335 भारतीय नागरिक वापस लौटे। सार्क वीजा धारकों के लिए भारत से बाहर जाने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल थी।
मेडिकल वीज़ा वालों के लिए अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। जिन 12 श्रेणियों के वीजा धारकों को रविवार तक भारत छोड़ना था, वे हैं - आगमन पर वीजा, व्यवसाय, फिल्म, पत्रकार, पारगमन, सम्मेलन, पर्वतारोहण, छात्र, आगंतुक, समूह पर्यटक, तीर्थयात्री और समूह तीर्थयात्री। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तीन रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित घोषित कर दिया गया है और उन्हें भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।