गोवा में एग्जिट पोल के बाद हलचल, CM प्रमोद सावंत ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

By अभिनय आकाश | Mar 08, 2022

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गुरुवार को राज्य चुनाव परिणामों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली में हैं। गोवा में त्रिशंकु जनादेश की भविष्यवाणी के एग्जिट पोल के साथ बैठक महत्वपूर्ण है, जिसमें 14 फरवरी को मतदान हुआ था। सूत्रों का कहना है कि सावंत गोवा में सत्ता बनाए रखने की पार्टी की संभावनाओं के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी है। पीएम से मुलाकात के बात प्रोमद सावंत ने कहा कि गोवा में बीजेपी 20/40 से ज्यादा सीटें जीतेगी। ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की जीत दिखाते हैं। हम स्वतंत्र और क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व उनकी मांगों को लेकर उनसे बातचीत करेगा, जरूरत पड़ने पर एमजीपी का समर्थन लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Goa Exit poll 2022: गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

प्रमोद सावंत ने कहा कि मैंने आज पीएम मोदी से मुलाकात की, चुनावी चर्चा की। हम अधिकतम सीटों के साथ सरकार बनाएंगे... मुझे लगता है कि मुझे एक बार फिर पार्टी (गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में) की सेवा करने का मौका दिया जाएगा। बीजेपी ने ऐसा कहा है (सीएम के रूप में उनकी उम्मीदवारी), यह निश्चित रूप से होगा।  

 एग्जिट पोल के अनुमान

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार गोवा में कांग्रेस की सरकार बन रही है। बीजेपी के साथ कांग्रेस की टफ फाइट दिखाई दे रही है। बीजेपी के खाते में 14 से 18 सीटें मिल सकती है। एमजेपी के हिस्से में 2 से 5 औरअन्य को 0 से 4 सीटें प्राप्त हो सकती है। सी वोटर के अनुमान के अनुसार बीजेपी को गोवा में 13 से 17 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। कांग्रेस के खाते में 12 से 16 सीटें जाने का अनुमान है। टीएमसी को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य के खाते में 0 से 2 सीटें जा सकती है। जन की बात ने गोवा में बीजेपी को 13 से 19 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। कांग्रेस के खाते में 14 से 19 सीटें जा सकती है। एमजेपी को 1 से 2 सीट और आप  के खाते में 3 से 5 सीटें जा सकती है। 

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता