बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद Akshay Kumar की 'बड़े मियां छोटे मियां' OTT रिलीज के लिए तैयार

By रेनू तिवारी | May 30, 2024

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' दर्शकों को खूब पसंद आई। हालांकि, बड़े बजट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिर भी दर्शक अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। मेकर्स ने फिल्म के OTT रिलीज की घोषणा कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: Rajinikanth आध्यात्मिक विश्राम के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर गए


फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म 6 जून को OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। दर्शकों को इस एक्शन फिल्म के OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। फिलहाल अन्य भाषाओं में इसके प्रीमियर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में भी असफल साबित हुई। अब देखते हैं कि फिल्म OTT पर कैसा प्रदर्शन करती है।


बॉक्स ऑफिस पर धमाल

करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 65 करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई की। करीब पांच हफ्ते तक सिनेमाघरों में रहने के बावजूद यह फिल्म सौ करोड़ भी नहीं बन पाई। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'मैदान' से टक्कर हुई।

 

इसे भी पढ़ें: Kota Factory 3 Netflix Release | जीतू भैया ने गणितीय अंदाज में किया कोटा फैक्ट्री 3 की रिलीज डेट का खुलासा, जानें कब होगा प्रीमियर


फिल्म के बारे में

फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' में बड़े पैमाने पर एक्शन सीन शूट किए गए। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका में नजर आए। धमाकेदार एक्शन के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और रोनित बोस रॉय जैसे सितारे नजर आए हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 11 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति मुर्मू ने श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव अब मानसिक चुनौती नहीं, बस टीम के लिए खेलना चाहता हूं : KL Rahul

Prabhasakshi Vichar Sangam 6 दिसम्बर को दिल्ली में, रक्षा-सुरक्षा-राजनीति-अर्थव्यवस्था-धर्म से जुड़े मुद्दों पर नामचीन हस्तियां प्रस्तुत करेंगी अपने विचार

दिल्ली: नेब सराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या