दिल्ली-एनसीआर के बाद अब गुजरात में आया 5.3 की तीव्रता वाला भूकंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2020

अहमदाबाद। गुजरात के कुछ हिस्सों में रविवार रात को 5.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इसका अधिकेंद्र कच्छ जिले में भचाऊ के पास था। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कहीं से जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का झटका रात आठ बज कर 13 मिनट पर महसूस किया गया। संस्थान ने बताया कि करीब छह मिनट बाद 3.1 तीव्रता का एक और झटका (आफ्टरशॉक) महसूस हुआ, जिसका केन्द्र कच्छ जिले में रापड़ से 25 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर था। भूकंप का झटका कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन जैसे शहरों में महसूस किया गया, जहां ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। ऐसा कहा जा रहा है कि कच्छ के पड़ोसी जिलों पाटन और राजकोट में तीव्रता ज्यादा थी।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, वैट बढ़ाने पर विचार कर रही है रूपाणी सरकार

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि इतनी तीव्रता का भूकंप लंबे समय बाद आया है। उन्होने कहा, ‘‘पूरे सौराष्ट्र, उत्तर गुजरात, अहमदाबाद में 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस हुआ। बाद में आया झटका कम तीव्रता का था। भूकंप के बाद कहीं से जान-माल के भारी नुकसान की सूचना नहीं है।’’ मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कच्छ, राजकोट और पाटन के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की और भूकंप से हुए किसी भी नुकसान की सूचना देने को कहा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा