ICC World Cup में Indian Team की हार के बाद Rahul Gandhi ने की खिलाड़ियों की प्रशंसा, कहा- जीतें या हारें, हमें आपसे प्यार है

By रितिका कमठान | Nov 20, 2023

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का खिताब भारतीय टीम अपने नाम करने में सफल नहीं हो सकी है। भारत की हार के साथ ही करोड़ों भारतीय के दिल भी टूट गए है। भारत ने जैसे ही मैच गंवाया तो मैदान पर खिलाड़ी भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से भी आंसू छलक आए।

 

फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए बधाई दी है। रविवार को गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम की हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय टीम की हार इस विश्व कप टूर्नामेंट में उसके प्रभुत्व को कम नहीं कर सकती। इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हराया और छठा वनडे विश्व कप अपने नाम किया है।

 

ऑस्ट्रेलिया की टीम की जीत के साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल और चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया। इस हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया को बधाई। हम नीली जर्सी वाले अपने खिलाड़ियों से कहना चाहेंगे कि फाइनल में हार पूरे टूर्नामेंट में दिखाए गए दबदबे को कम नहीं कर सकती। आपने सच्चे विजेता की भावना का प्रदर्शन किया है। एक अविश्वसनीय यात्रा के लिए धन्यवाद। भारतीय टीम ने हमारा दिल जीत लिया।’’ 

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए कहा, ‘‘भारत ने अच्छा खेला और दिल जीते। मुकाबले में आपकी प्रतिभा और खेल भावना दिखी।’’ खरगे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पूरे विश्व कप में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हर भारतीय को गर्व है। हम हमेशा आपका उत्साहवर्धन करेंगे और आपकी उपलब्धियों को संजोकर रखेंगे।’’ 

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा, ‘‘टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जीतें या हारें - हम आपको हर स्थिति में प्यार करते हैं और हम अगला (विश्व कप) जीतेंगे।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई।’’ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी ‘एक्स’ के जरिए विजेता टीम को बधाई दी और भारत के प्रयासों की सराहना की। वाद्रा ने कहा, ‘‘जीत-हार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरे जज्बे के साथ लड़ना। 

 

टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, फाइनल तक शान से पहुंची। टीम इंडिया, आगे बढ़ो और नए रण की तैयारी करो। देश आपके साथ है। ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया टीम बहुत अच्छा खेली। टीम इंडिया ने पूरी श्रृंखला में शानदार क्रिकेट खेला।’’ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार