आखिर किसने रोका Ashok Gehlot का हेलिकॉप्टर? Rajasthan CM के दावे को गृह मंत्रालय ने किया खारिज

By अंकित सिंह | Sep 09, 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया था कि उनके हेलीकॉप्टर को 'अनुमति देने से इनकार' कर दिया गया है। इसी आरोप के बाद गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी किया। गृह मंत्रालय ने कहा, एक मीडिया रिपोर्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय द्वारा उनके हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए मंजूरी देने से इनकार करने का दावा किया है। सीकर सहित उड़ान अनुमति के लिए सीएम राजस्थान से चार अनुरोध प्राप्त हुए थे, और सभी को एमएचए द्वारा अनुमोदित किया गया था। 

 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का 'धमाका', चुनाव से पहले शिवसेना में हुए शामिल, शिंदे ने किया स्वागत


मंत्रालय ने आगे कहा कि सीएम राजस्थान के किसी भी अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया गया है। जबकि वाणिज्यिक विमानों की सभी निर्धारित उड़ानों और राज्यपालों और राज्य के मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य के विमानों पर आवाजाही की अनुमति है, निजी चार्टर्ड उड़ानों के लिए विशिष्ट एमएचए अनुमोदन की आवश्यकता होती है। गहलोत का शुक्रवार को बाबा श्री खिंवाड़ादास जी महाराज की बरसी कार्यक्रम के तहत सीकर में सांगलिया पीठ जाने का कार्यक्रम था। शुक्रवार को राजस्थान के सीएम ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके हेलीकॉप्टर को उदयपुर से सीकर जाने की 'अनुमति नहीं दी' जिसके बाद उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election को लेकर कांग्रेस की प्रमुख कमेटियों का ऐलान, जानें गहलोत और सचिन को क्या मिली जिम्मेदारी


हालांकि, अशोक गहलोत ने इसके बाद एक और ट्वीट कर कहा कि कल मेरा उदयपुर से जयपुर प्लेन से एवं जयपुर से सीकर एवं सीकर से निवाई हेलिकॉप्टर से जाने का कार्यक्रम था। इसके लिए हेलिकॉप्टर को एडवांस में उदयपुर से जयपुर पहुंचना था परन्तु ऐसा बताया कि जी-20 के प्रोटोकॉल कारण हेलिकॉप्टर या प्लेन तभी यात्रा कर सकते हैं जब CM स्वयं उसमें सवार हो। हेलिकॉप्टर की उड़ान की अनुमति 10.48 AM पर ई-मेल कर मांगी गई परन्तु 2.50 PM तक अनुमति नहीं मिली। वहां इंतजार कर रही जनता को जानकारी देने के लिए 2.52 PM पर ट्वीट कर ना आ पाने का कारण बताया और सांगलिया पीठ में श्री ओम दास महाराज को भी फोन कर जानकारी दी। इसके बाद 3.58 PM पर अनुमति आई परन्तु तब तक मैं उदयपुर से जयपुर के लिए प्लेन से निकल चुका था एवं जयपुर पहुंचकर सड़क मार्ग से निवाई गया।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti