56 साल बाद भारत ने इस देश में रखा कदम, पूरी कैबिनेट लेकर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंच गए राष्ट्रपति

By अभिनय आकाश | Nov 20, 2024

जी20 की बैठक के बाद अगर आपको भी लगा था कि पीएम मोदी भारत वापस आएंगे तो आप गलत है। पीएम मोदी ने एक ऐसा दांव खेला है जिससे हर कोई हैरान है। एक ऐसे देश का दौरा करके पीएम मोदी ने सभी को चौंका दिया है, जहां आज तक 56 सालों में भारत का कोई भी राष्ट्राध्यक्ष या प्रधानमंत्री नहीं पहुंचा था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के बाद गुयाना का दौरा करने का फैसला किया। सबसे बड़ी बात ये कि किसी भी भारत के प्रधानमंत्री ने 56 साल बाद गुयाना की जमीन पर कदम रखा। जैसे ही ये तस्वीर दुनिया तक पहुंची जिसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था। गुयाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ही ग्रैंड वेलकम हुआ। बता दें कि ब्राजील की यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी तीन दिन की गुयाना की यात्रा पर पहुंच चुके हैं। ये यात्रा पहुंच ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां भारत कैरिकॉम देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होगा। कैरिकॉम यानी कैरिबियन सागर के द्वीपों के देशों का समूह कैरेबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट (कैरिबियन समुदाय और साझा बाजार ) के साथ भारत का ये दूसरा शिखर सम्मेलन होगा।

इसे भी पढ़ें: PM Modi In Brazil: युद्ध का साया, अमेरिका में ट्रंप राज आया, G20 समिट में इन मुद्दों पर टिकी दुनिया की निगाहें

पूरी कैबिनेट लेकर स्वागत के लिए पहुंचे राष्ट्रपति  

गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। यह 50 साल सेअधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है। मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना की यात्रा पर आए हैं और वह 21 नवंबर तक यहां रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान मोदी राष्ट्रपति अली से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने पर विचार विमर्श करेंगे। वह गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार गुयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग हैं। 

इसे भी पढ़ें: G20 में सबसे आगे खड़े थे PM Modi, ट्रूडो के फेर में बाइडेन के साथ भी हो गया बड़ा खेल, हिल गई दुनिया

कैरेबियाई साझेदारों से मुलाकात 

मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें नाइजीरिया की यात्रा भी शामिल है जहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया। नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद मोदी रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर पहुंचे जहां उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के लिए उसकी सराहना की। 

पीएम बोले - मित्रता होगी प्रगाढ़ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुयाना पहुंचे और कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करेगी। यह 50 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है। मोदी का हवाई अड्डे पर गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, उनके समकक्ष मार्क एंथनी फिलिप्स और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने स्वागत किया जबकि होटल में ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल और बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली मौजूद थीं। विदेश मंत्रालय ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान, ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मियामोरमोटली और गुयाना के कई कैबिनेट मंत्रियों ने विशेष स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री को जॉर्जटाउन के मेयर ने ‘जॉर्जटाउन शहर की चाबी’ सौंपी जो भारत-गुयाना के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है। 

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi 

प्रमुख खबरें

2025 में भारत आएंगे फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी, अर्जेंटीना टीम का करेंगे नेतृत्व, जानें पूरी जानकारी

IRDA ने बैंक अधिकारियों से अपने मूल काम पर ध्यान देने, बीमा की गलत बिक्री से बचने को कहा

SEBI का एसएमई आईपीओ के लिए न्यूनतम निवेश सीमा बढ़ाकर चार लाख रुपये करने का प्रस्ताव

Emaar India गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना पर करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश