आफताब को दी जानी चाहिए फांसी, अजीत पवार बोले- पुलिस ने की कर्तव्य में चूक तो जांच के बाद किया जाए दंडित

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Nov 25, 2022

आफताब को दी जानी चाहिए फांसी, अजीत पवार बोले- पुलिस ने की कर्तव्य में चूक तो जांच के बाद किया जाए दंडित

श्रद्धा हत्याकांड मर्डर केस में आफताब पूनावाला पर 2020 में मुंबई पुलिस की शिकायत को लेकर महाराष्ट्र एलओपी अजीत पवार ने कहा कि यदि कोई पुलिस अधिकारी या कर्मी एक-दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाय अपने कर्तव्य में चूक करता है, तो उसे जांच के बाद दंडित किया जाएगा। मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश की जानी चाहिए। पवार ने कहा कि समाज में यह संदेश जाना चाहिए कि इस तरह के जघन्य अपराध के लिए मौत की सजा के अलावा कोई सजा नहीं है। उसे फांसी दी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के साथ विवाद के बीच बोले कर्नाटक CM, हम अपनी सीमाओं और अपने लोगों की रक्षा करेंगे

इससे पहले श्रद्ध की चिट्ठी को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो पत्र मेरे पास भी आया है। मैंने उसे देखा है, बहुत ही सीरियस पत्र है। उसके ऊपर क्यों कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके ऊपर जांच चलेगी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने पत्र देखा (2020 में पुलिस को श्रद्धा की शिकायत) और इसमें बहुत गंभीर आरोप हैं। कार्रवाई क्यों नहीं की गई इसकी जांच की जाएगी। मैं किसी पर कुछ भी आरोप नहीं लगाना चाहता लेकिन अगर ऐसे पत्र पर कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी घटनाएं होती हैं। 

प्रमुख खबरें

PBKS vs LSG Highlights: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में उड़ाया गर्दा, लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से रौंदा

PBKS vs LSG Highlights: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में उड़ाया गर्दा, लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से रौंदा

केकेआर के खिलाफ 1 रन से मुकाबला गंवाने के बाद टूटे रियान पराग, खुद को बताया हार का दोषी

रन लेते समय बल्लेबाज की जेब से गिरा मोबाइल फोन, छिड़ गया नया विवाद, जानें क्या है नियम?

Khelo India Games: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का किया स्वागत, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में पढ़े कसीदे