चोट के कारण करियर खत्म होने से भावुक हुए हामिद हसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2019

लंदन। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हामिद हसन को लगता है कि शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अगर वह चोटिल नहीं होते तो अपनी टीम को जीत दिला सकते थे जिससे उनका करियर हार के साथ खत्म नहीं होता। बत्तीस साल के गेंदबाज को पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ दो ओवर की गेंदबाजी के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। हसन की गैरमौजूदगी में कप्तान गुलबदन नायब मैच के 45वें ओवर में गेंदबाजी की जिसमें इमाद वसीम ने 18 रन बटोरा और मैच अफगानिस्तान की पकड़ से निकल गया। 

इसे भी पढ़ें: पहली हार के बाद बोले कोहली, सपाट पिच का फायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज

हसन ने कहा कि जाहिर है मैं इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता था। मैं अपना आखिरी एकदिवसीय खेल रहा था और काफी खुश था। उन्होंने कहा कि पहले ओवर में मैंने शानदार गेंदबाजी की। मैं काफी रोमांचित और जोश से भरा था जिसके बाद मुझे लगा की मेरी मांसपेशियों में खिंचाव है। अपना दूसरा विश्व कप खेल रहे हसन ने कहा कि मैं काफी भावुक हूं क्योंकि मैदान पर टीम को मेरी कमी खल रही थी और गेंद रिवर्स स्विंग भी हो रही थी। मैच का रूख बदल सकता था। दायें हाथ के इस गेंदबाज ने 2009 में करियर शुरू करने के बाद 38 एकदिवसीय मैचों में 59 विकेट चटकाए है। उन्होंने कहा कि वह अगले दो साल तक टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप