अफगानिस्तान-आयरलैंड का दूसरा वनडे मैच बिना परिणाम के हुआ समाप्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2019

देहरादून। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाया लेकिन बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया जिसके कारण आयरलैंड के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां बिना परिणाम के समाप्त करना पड़ा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 48.3 ओवर में सात विकेट पर 250 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश नहीं थमी और आखिर में मैच अनिर्णीत समाप्त घोषित कर दिया गया।

जाजई ने 43 गेंदों पर 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल हैं। रहमत शाह ने 54 और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से जार्ज डाकरेल ने तीन जबकि उनके साथी स्पिनर एंडीमैकब्रायन ने दो विकेट लिये।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने पहले ODI में आयरलैंड को पांच विकेट से रौंंदा

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल