अफगानिस्तान सेना इकाई पर हमला, 11 सैनिकों की मौत: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2018

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में तड़के बंदूकधारियों ने एक सैन्य अकादमी परिसर पर हमला कर दिया, जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। काबुल में इस माह हुआ यह ताजा हमला है। हाल ही में तालिबान और प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा यहां हमले तेज कर दिए गए हैं जिसमें अभी तक सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला सुबह करीब चार बजे हुआ और मुठभेड़ लंबे समय तक चली। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने पहले अकादमी को सुरक्षा मुहैया कराने वाली इकाई पर हमला किया, जिसके बाद सैनिकों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। वजीरी ने कहा कि हमले में कम से कम पांच आतंकवादी शामिल थे। दो हमलावर मुठभेड़ में मारे गए, दो अन्य हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया और एक को सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस ने अकादमी जाने वाले सभी मार्गां को बंद कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए केवल एंबुलेंसों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। वजीरी ने बताया कि मुठभेड़ खत्म हो गई है और सुरक्षा बलों ने इलाके को फिर से अपने कब्जे में ले लिया है। एक आत्मघाती जैकेट, एक एके-47 और कुछ गोलाबारूद भी मौके से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमला अकादमी की बजाय सुरक्षा प्रदान करने वाली एक इकाई पर केंद्रित था।’’

 

शहर के सैन्य गढ़ के कमांडर, अफजल अमन ने ‘मार्शल फहीम अकादमी’ परिसर में हमले की पुष्टि की है। राजधानी काबुल सहित अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हाल ही में हमले बढ़ गए हैं जिससे लोगों में आतंकवाद का खौफ बढ़ गया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार और देश के सुरक्षा बलों का आत्मविश्वास डिगा है।

 

यह हमला शहर के भीड़-भाड़ भरे इलाके में एक तालिबानी आत्मघाती हमलावार के विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस को उड़ा देने के कुछ दिनों बाद हुआ है। इस हमले में सैकड़ों लोग हताहत हुए थे। शनिवार दोपहर को हुए उस हमले में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई थी और 235 लोग घायल हुए थे। पिछले कुछ वर्षों में देश में हुआ यह सबसे घातक हमला था। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

 

प्रमुख खबरें

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप