अफगानिस्तान में लौटा कट्टरता का दौर, तालिबानियों ने की सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या

By रेनू तिवारी | Aug 06, 2021

काबुल, अफगानिस्तान। अफगान गृह मंत्रालय के अनुसार अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या की कर दी है। तालिबान ने अफगानिस्तान के सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या की जिम्मेदारी ली।

इसे भी पढ़ें: संसदीय समिति ने सरकार को पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि पर पुन: विचार विमर्श का सुझाव दिया

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि समूहों के लड़ाकों ने दावा खान मेनपाल को मार डाला था, जो स्थानीय और विदेशी मीडिया के लिए सरकार के प्रेस अभियान चलाते थे। मुजाहिद ने बाद में जारी एक बयान में कहा कि मेनपाल "मुजाहिदीन के एक विशेष हमले में मारा गया था" और उसे "उसके कामों की सजा दी गई थी। मुजाहिद ने और अधिक जानकारी नहीं दी।

 

इसे भी पढ़ें: विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत लगभग 12,500 लड़कियों को मिल रहा है लाभ: सरकार

 पत्रकारों के लिए अफगानिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। नागरिकों के खिलाफ हाल के कई हमलों का दावा इस्लामिक स्टेट द्वारा किया गया है, हालांकि इन हमलो के लिए सरकार अक्सर तालिबान को जिम्मेदार ठहराती है। 

 

 

 

प्रमुख खबरें

Sanjeev Kumar Death Anniversary: नॉनवेज की ऐसी दिवानगी कि संजीव कुमार को लेना पड़ा किराए का फ्लैट, कहा जाता था हरफनमौला

Chhath Puja 2024: मां सीता और द्रौपदी ने की थी छठ पूजा की शुरूआत, जानिए पौराणिक कथा

US में अबकी बार Trump सरकार, अमेरिका में भी फेल हो गये सारे चुनावी सर्वेक्षण

Prabhasakshi NewsRoom: NDA की बैठक में Maharashtra, Jharkhand में जीत हासिल करने की रणनीति बनी, चिराग-जयंत को और आगे बढ़ायेगी BJP