अफगान की सत्ता पर तालिबान का शिंकजा, राष्ट्रपति अशरफ गनी देंगे इस्तीफा

By निधि अविनाश | Aug 15, 2021

काबुल। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान के वार्ताकार सत्ता के ‘‘हस्तांतरण’’ की तैयारी के लिए राष्ट्रपति के आवास पहुंचे। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर रविवार को बताया कि इस मुलाकात का उद्देश्य तालिबान को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंपना है। 

बता दें कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार देश पर नियंत्रण खोने के कगार पर आ चुकी है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल एकमात्र प्रमुख शहर बचा हुआ है, राष्ट्रपति को तालिबान के सामने आत्मसमर्पण करने या राजधानी पर कब्जा करने की लड़ाई के बीच एक कठिन विकल्प का सामना करना पड़ सकता है।कयास लगाए जा रहे थे कि वह अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: तालिबान से डरा पाकिस्तान! कब्जे वाले सीमा नाके को किया बंद

तालिबान ने कहा कि उनकी ताकत के बल पर सत्ता लेने की योजना नहीं है।आपको बता दें कि, अफगानिस्तान में सत्ता हस्तातंरण के लिए अली अहमद जलाली और मुल्ला बरदार काबुल पहुंचे थे और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी जलाली को सत्ता सौपेंगे। जलाली अफगानिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री रह चुके है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा