काबुल। कुछ दिन पहले उत्तरी अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे पर तालिबान के हमले में 100 से अधिक सैनिकों के हताहत होने के बाद आज अफगान रक्षा मंत्री और उनके सेना प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी राष्ट्रपति की ओर से जारी एक बयान में दी गई है।
राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’’