टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे अफगान क्रिकेटर मोहम्मद नबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2019

चटगांव। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया है। चौतीस बरस के हरफनमौला नबी ने अफगानिस्तान के लिये सारे टेस्ट खेले हैं जिसमें भारत के खिलाफ पिछले साल खेला ऐतिहासिक पहला मैच शामिल है। वह सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलते रहेंगे। नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि टेस्ट क्रिकेट महत्वपूर्ण प्रारूप है जो हर क्रिकेटर खेलना चाहता है। मैने पिछले 18 साल अफगानिस्तान क्रिकेट को दिये हैं। यह मेरा सपना था कि अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा मिले जो पूरा हो गया है।

इसे भी पढ़ें: BCCI के नोटिस के बाद दिनेश कार्तिक ने बिना शर्त मांगी माफी

 

उन्होंने कहा कि हम हर साल एक या दो टेस्ट खेलते हैं। मैं चाहता हूं कि अब किसी युवा खिलाड़ी को मौका मिले ताकि भविष्य में बेहतर टेस्ट टीम तैयार हो। अफगानिस्तान ने इस साल मार्च में देहरादून में आयरलैंड को सात विकेट से हराकर पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी जिसमें नबी टीम का हिस्सा था। वह आईपीएल और बिग बैश लीग भी खेलते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब तक खेल सकता हूं ,वनडे और टी20 क्रिकेट खेलता रहूंगा। नबी ने 121 वनडे में 2699 रन बनाये और 128 विकेट लिये हैं। वहीं 68 टी20 मैचों में 1161 रन बनाने के अलावा 69 विकेट लिये हैं।

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत