By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2020
नयी दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 के बाकी मैचों के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) चैंपियन्स लीग का अप्रैल तक स्थगित होना तय है। एएफसी सदस्य देशों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। एफसी गोवा इस सत्र में एशियाई चैंपियन्स लीग (एसीएल) के ग्रुप चरण में खेलने वाला पहला भारतीय क्लब बनेगा। एसीएल पहले 15 फरवरी से शुरू होनी थी।
पहले माना जा रहा था कि एसीएल में खेलने से उसके इंडियन सुपर लीग के अभियान में बाधा उत्पन्न होगी लेकिन महाद्वीपीय प्रतियोगिता के स्थगित होने से अब ऐसा नहीं होगा। आईएसएल ने अभी 11 जनवरी तक का कार्यक्रम ही घोषित किया था और अब उम्मीद है कि वह जल्द ही बाकी बचे मैचों का कार्यक्रम जारी करेगा। आईएसएल सत्र के मार्च के मध्य तक समाप्त होने की संभावना है।