लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बोलीं, अधिवक्ता ही है न्याय के मंदिर के पुजारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2018

लखनऊ। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि अधिवक्ता कॉरपोरेट सेक्टर में जाकर पैकेज को देखते हैं, जबकि वास्तव में अदालत में प्रैक्टिस कर रहा अधिवक्ता ही आम जन को न्याय दिलाने का कार्य करता है। सुमित्रा ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के 15वें अधिवेशन के समापन समारोह में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में सबसे बड़ी सहभागिता अधिवक्ताओं की रही है। जैसे मन्दिर में पुजारी का काम है वैसे ही अधिवक्ता न्याय के मन्दिर में उच्च कोटि के पुजारी का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें : हंगामे से परेशान होकर लोकसभा अध्यक्ष बोलीं, क्या हम स्कूली बच्चों से भी गए-गुजरे हैं

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को अपनी गरिमा और मर्यादा बनाये रखते हुये समाज के प्रति जवाबदेही तय करनी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि वे जागरुक रहकर नये कानून बनाने में सहयोग करें। साथ ही लोकसभा में 'स्पीकर रिसर्च इनीशियेशन’ से कानून की बारीकियों को समझकर बनाये जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने लोक अदालत व्यवस्था में क्या सुधार किया जा सकता है, न्याय प्रणाली को कैसे मजबूत बनाये जाय, इस पर अधिवक्ता परिषद से सुझाव मांगे।

प्रमुख खबरें

विराट सिख समागम में बंदा सिंह के दसवें वंशज बाबा जतिन्दर पाल सिंह द्वारा सम्मान अर्पित

Sambhal Mosque Survey । सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की आग में तीन लोगों की मौत, महिलाओं समेत कई लोग हिरासत में लिए गए

IPL 2025 Auction: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा

सर्दियों में ड्राई स्किन होगी दूर, बस इस तरह से चेहरे पर लगाएं फेस टोनर, पूरे दिन रहेंगी आप हाइड्रेट