By अभिनय आकाश | Jan 12, 2023
आम आदमी पार्टी को 164 करोड़ वसूली के नोटिस पर घमासान बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक विज्ञापन को लेकर आप को डीआईपी का नोटिस आया है। इसी को लेकर आप और बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक दूसरे को घेरा है। आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी को जवाब देते हुए बीजेपी के मनोज तिवारी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी जल्दबाजी में है। सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के खजाने को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पहले नादिरशाह लूटता था, अब आम आदमी पार्टी दिल्ली का खजाना लूटने में लगी है. सांसद मनोज तिवारी ने आप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'झुग्गी-झोपड़ियों से पैसा लेकर भी हम लूट लेंगे उनके घर, मौका मिला तो लूट लेंगे खजाना।
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पैसे वसूले जाने से आम आदमी पार्टी के लोग परेशान हैं। ये लोग फिर से उसी अराजक भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं जिसके लिए ये जाने जाते हैं। आज मुख्यमंत्री केजरीवाल वही अव्यवस्था दिखा रहे हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर हमला बोलते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 'आप उपमुख्यमंत्री हैं और आपको पता होना चाहिए कि आदेश अधिकारी के हस्ताक्षर से आता है। उन्होंने कहा, 163 करोड़ के विज्ञापन घोटाले का मामला। इस राशि से पार्टी ने अपना सौंदर्यीकरण किया, उसे सरकार से कोई लेना-देना नहीं था। अब सरकार आपसे वसूली कर रही है, इसलिए आप नाराज हैं। इसे कहते हैं सरकारी खजाने की लूटा