By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2019
मुंबई। बीसीसीआई ने शनिवार को यहां अपनी शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को प्रशासनिक शक्ति प्रदान की। एक सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई की शीर्ष परिषद के फैसले के बाद आरसीए देश के किसी अन्य राज्य क्रिकेट संघ की तरह काम करेगा।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण एशियाई खेलों में भारत के ध्वजवाहक होंगे गोला फेंक स्टार तेजिंदर पाल
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरसीए का काम काज चलाने संबंधित मुद्दा बैठक में रखा गया और शीर्ष परिषद ने इसे मंजूरी दी। सूत्र ने कहा कि इस फैसले के बाद आरसीए किसी अन्य क्रिकेट संघ की तरह काम करेगा और राज्य की टीम अब आरसीए के अंतर्गत काम करेगी।