प्रशासन ने मोहाली में फल एवं सब्जियों की कीमत तय की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2020

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश व्यापी बंद के दौरान सब्जियों और फलों की ऊंची कीमतों की शिकायत के बाद मोहाली जिला प्रशासन ने इनकी कीमत तय कर दी। जिला प्रशासन ने आलू 50 रुपये प्रति किलोग्राम, प्याज 45 रुपये प्रति किलोग्राम, टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम और गोभी के लिए 40 रुपये प्रति किलोग्राम की राशि तय की है।

इसे भी पढ़ें: सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं, 3,269 लोग पृथक रखे गए

इसके अलावा भी कई सब्जियों के दाम तय किए गए हैं। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मोहाली और पंजाब के अन्य स्थानों पर लोगों ने सब्जियों और फलों की ऊंची कीमतों की शिकायत की थी। जिला प्रशासन ने दावा किया कि उसने दूध की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी