आमदनी बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम बन सकता है रेशम कीटपालन : Adityanath

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसानों की आमदनी कई गुना बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दो से ढाई गुना करने में परम्परागत खेती के साथ रेशम कीटपालन एक उत्कृष्ट माध्यम बन सकता है। मुख्यमंत्री यहां योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित रेशम कृषि मेला का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 11.38 करोड़ रुपये की लागत से 18 कीटपालन भवनों, 36 सामुदायिक भवनों और नौ धागाकरण मशीन शेड का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

साथ ही लाभार्थियों को रेशम कीटपालन गृह के लिए अनुदान राशि का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें विकास के लिए संभावनाओं के अनुरूप योजना बनाने की आवश्यकता होती है। संभावनाओं के परिदृश्य में उत्तर प्रदेश की अपनी विशिष्टता है। यह देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य होने के साथ ही सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाला राज्य भी है।’’ उन्होंने किसानों को अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए सुझाव दिया कि वे अपने खेत के मेड़ पर शहतूत का पौधा लगाएं। पांच साल तक उसकी देखभाल करें। इसके बाद शहतूत की पत्तियों से घर पर ही रेशम कीटपालन केंद्र खोलकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, किसानों ने युवाओं से की शांति की अपील