INDIA गठबंधन की बैठक से पहले आया Aditya Thackeray का बयान, कहा- बीजेपी को जीतने नहीं देंगे

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2023

INDIA गठबंधन की बैठक से पहले आया Aditya Thackeray का बयान, कहा- बीजेपी को जीतने नहीं देंगे

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इंडिया अलायंस की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें 28 दलों के 62 नेताओं ने शिरकत है। इस बैठक के लिए सभी दलों के नेता मुंबई पहुंच गए है। इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। इस बैठक को लेकर गठबंधन के नेताओं ने भाजपा को घेरने की तैयारी की है।

 

महाराष्ट्र की राजधानी में हो रही बैठक से पहले शिवसेना नेता उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे का भी बड़ा बयान सामने आया है। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन जीत हासिल करेगा।

 

आदित्य ठाकरे ने कहा कि इंडिया ही जीतेगा। हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है। देश में बदलाव आएगा। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व काबीना मंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि हमारे राज्य में कई डरपोक लोग ऐसे थे जो ईडी के डर से भारतीय जनता पार्टी के साथ आए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इंडिया से डर गई है। अब हम मिलकर बीजेपी को जीतने नहीं देंगे। हमारे साथ सभी नेता हैं और लोग भी जुड़ रहे है।

 

बीजेपी के पास विकल्प नहीं

इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि जिस तरह से भाजपा हमें निशाना बना रही है वो साफ तौर पर जाहिर करता है कि वो इंडिया गठबंधन और हमारी जीत से डर गए है। उनकी नफरत देश और संविधान को लेकर है। हम उन्हें जीतने नहीं देंगे। बीजेपी के पास किसी तरह का विकल्प उपलब्ध नहीं है। मगर हमारी इंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री के पद के लिए कई योग्य चेहरों का विकल्प है।

इस संबंध में शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन है जब नया इतिहास रचा जा रहा है।ु, "यह एक ऐतिहासिक दिन है और आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है... हम काम करेंगे और एक रणनीति बनाएंगे जो हमें 2024 में जीतने में मदद करेगी।" 


प्रमुख खबरें

PBKS vs LSG Highlights: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में उड़ाया गर्दा, लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से रौंदा

केकेआर के खिलाफ 1 रन से मुकाबला गंवाने के बाद टूटे रियान पराग, खुद को बताया हार का दोषी

रन लेते समय बल्लेबाज की जेब से गिरा मोबाइल फोन, छिड़ गया नया विवाद, जानें क्या है नियम?

Khelo India Games: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का किया स्वागत, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में पढ़े कसीदे