By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2019
रोजर्स। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक वालमार्ट एनडब्ल्यू आर्कन्सास चैम्पियनशिप के आखिरी दौर में बोगी रहित तीन अंडर 68 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 18वें स्थान पर रही।
इसे भी पढ़ें: Andalucia Masters: भुल्लर 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त छठे स्थान पर बने
पहले दौर में 66 और दूसरे दौर में 67 का कार्ड खेलने वाली अदिति ने तीनों दौर में एक भी बोगी नहीं की। तीसरे दौर में उन्होंने सातवें, नौवें और 14वें होल में बर्डी की। अदिति का कुल स्कोर 12 अंडर 201 का रहा जो इसकी विजेता कोरिया की सुंग ह्यून पार्क से छह शाट अधिक है।