अधीर रंजन का अमित शाह से सवाल, क्या आप कश्मीरी पंडितों को वापस लाने में कामयाब हुए?
By अंकित सिंह | Feb 13, 2021
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज गृह मंत्री अमित शाह पर खूब तंज कसा। दरअसल अधीर रंजन चौधरी जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2019 पर चर्चा करते हुए अपनी बात रख रहे थे। अमित शाह से मुखातिब होकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जो आपने अनुच्छेद 370 के खत्म होने वक्त सपने दिखाए थे वह पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने मंत्री से पूछा कि जम्मू कश्मीर के हालात कैसे सुधरेंगे आप बताएं? अधीर रंजन चौधरी ने तंज भरे लहजे में कहा कि कम से कम इतना ही कह दीजिए कि रात गई तो बात गई, इलेक्शन गया तो वादा गया। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कश्मीर में अभी हालात सामान्य नहीं है। 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के स्थानीय कारोबार खत्म हो गए हैं। कश्मीरी ब्राह्मणों का मुद्दा उठाते हुए अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह से कहा कि आपने कहा था कि आप ब्राह्मणों को वापस लाएंगे। क्या आप पंडितों को वापस लाने में कामयाब हुए हैं। आपने गिलगित बालटिस्तान को भी वापस लाने की बात कही थी लेकिन ये बाद की बात है। पहले कम से कम उनको वापस ले आइए जो देश के भीतर ही विस्थापित थे। जो घाटी में वापस नहीं जा सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पंडितों को 200 से 300 एकड़ जमीन भी नहीं दिला पाए। आपने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि आप पंडितों को वापस लाएंगे। क्या आप सफल हुए हैं?