अधीर रंजन ने की धनखड़ से मुलाकात, बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2020

कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से शुक्रवार को मुलाकात की और राज्य में शासन के मुद्दे पर चर्चा के साथ ही चक्रवात अम्फान से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने यहां राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान राज्य में ‘‘बिगड़ती’’कानून व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। धनखड़ ने सोशल मीडिया में अपने संदेश में कहा, ‘‘बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंताएं हैं और राहत सामग्री वितरण में घोर भ्रष्टाचार है।’’ सूत्रों ने बताया कि चौधरी ने राहत सामग्री नहीं मिलने और प्रभावित लोगों को मिलने वाली सारी निधि में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर हेराफेरी किए जाने के आरोप में राज्य के अनेक जिलों में हुए कई प्रदर्शनों का जिक्र किया।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ