अधीर रंजन ने बंगाल में ‘दिशा’ समिति बैठक नहीं बुलाने को लेकर स्पीकर से लिखित शिकायत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

नयी दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बरहमपुर में जिला प्रशासन द्वारा ‘दिशा’ समिति बैठक नहीं बुलाने को लेकर स्पीकर ओम बिरला से लिखित शिकायत की । इस पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। दरअसल, सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के दिलीप घोष ने दावा किया कि राज्य में विधायक निधि का पैसा खर्च नहीं हो पाता क्योंकि प्रशासन की तरफ सहयोग नहीं मिलता। इस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदस्य ने जो मुद्दा उठाया है वो गंभीर है। अधीर रंजन चौधरी जी ने भी कहा है कि दिशा समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है।

इसे भी पढ़ें: संसद परिसर में चला स्वच्छता अभियान, स्पीकर समेत सांसदों ने लगाई झाड़ू

इसके बाद बिरला ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने लिखकर दिया है और इस बारे में मैंने राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि दिशा समिति की बैठक बुलाई जाए। गौरतलब है कि सरकार ने ‘जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति’ (दिशा) का गठन किया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं के समय से क्रियान्वयन और प्रभावी निगरानी हो सके। लोकसभा में कई सदस्यों द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) से जुड़े सवाल पर बिरला ने कहा कि कई सदस्य नए हैं, इसलिए मंत्री जी (ठाकुर) सभी सदस्यों को सीएसआर के दिशानिर्देश की प्रति दी जाए।इस पर ठाकुर ने कहा कि सदस्यों को प्रति पहुंचा दी जाएगी। 

प्रमुख खबरें

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

Manipur Violence । ताजा हिंसा के बाद मैतेई समूह ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया