By अनुराग गुप्ता | Jul 30, 2019
सप्ताह की शुरुआत होते ही एक बार फिर से लोकसभा में आजम खां की आपत्तिजनक टिप्पणी और उन्नाव रेप मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि निचले सदन में उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का क्या हुआ जैसे नारे की गूंज रही। इसके साथ ही मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांगा है।
इसे भी पढ़ें: उन्नाव हादसे में CBI जांच को तैयार योगी सरकार
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्नाव हादसे के कारण भारत के लोग खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं, यह हमारे समाज पर धब्बा है। जहां पर एक नाबालिग लड़की का सामूहिक बलात्कार होता है। इसी के साथ रंजन ने कहा कि एक ट्रक पीड़िता की कार पर टक्कर मारी और गवाह की मौत हो गई। जबकि पीड़िता और उसके वकील की हालत बेहद नाजुक है। इसी बीच कांग्रेस नेता ने मांग की कि अमित शाह सदन में उपस्थित हो और जवाब दें।
वहीं भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने कहा कि इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। मामले की सीबीआई जांच हो रही है। एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही कहा कि सरकार निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है।