नयी दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर उनसे, पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों की वापसी के संदर्भ में बातचीत करने के लिए फोन करने का आग्रह किया। चौधरी ने यह भी शिकायत की कि रेल मंत्री उनके कई बार फोन करने के बावजूद उपलब्ध नहीं हुए। गोयल को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा, ‘‘यह अफसोसनाक है कि पिछले चार दिनों से रेल मंत्री से फोन पर थोड़ा समय मांग रहा हूं, लेकिल वह उपलब्ध नहीं हैं। रेल मंत्री से विनती है कि आप मुझे वापस फोन करने की कृपा करें क्योंकि मुझे आपसे तत्काल कुछ बातचीत करनी है।’’
चौधरी के मुताबक, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिएलॉकडाउन लागू होने के बाद वह प्रवासी मजदूरों की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा कर चुके हैं। उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को उनके राज्य ले जाने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल करने की शुक्रवार को अनुमति प्रदान कर दी।