Adani की सूचीबद्ध कंपनियों का कर-पूर्व लाभ 2022-23 में 36 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2023

नयी दिल्ली। अडाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का बीते वित्त वर्ष 2022-23 का कर-पूर्व लाभ (एबिटा) 36 प्रतिशत बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये रहा है। समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अडाणी समूह ने बयान में कहा कि निकट भविष्य में पुनर्वित का कोई जोखिम नहीं है और न ही नकदी की जरूरत है। अडाणी समूह बंदरगाह से लेकर हवाई अड्डा, बिजली उत्पादन से लेकर पारेषण और वितरण, खाद्य तेल से लेकर एफएमसीजी उत्पाद, लॉजिस्टिक्स और सीमेंट क्षेत्रों में कार्यरत है।

इसे भी पढ़ें: Center का टेस्ला को कोई रियायत देने का विचार नहीं, पर राज्य इसके लिए स्वतंत्र : आधिकारिक सूत्र

बयान में कहा गया है कि समूह पर 31 मार्च, 2023 तक शुद्ध रूप से 1.86 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने बीते वित्त वर्ष में 2,422 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की आय 1.38 लाख करोड़ रुपये रही।

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर