Tamil Nadu में 42,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Adani Group

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2024

चेन्नई । विभिन्न कारोबार से जुड़ा अडाणी समूह तमिलनाडु में विभिन्न क्षेत्रों में 42,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) 2024 के दूसरे दिन सोमवार को यह प्रतिबद्धता जतायी। सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उद्योग मंत्री टी आर बी राजा, अडाणी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के प्रबंध निदेशक करण अडाणी की मौजूदगी में समूह और राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। 

 

इसे भी पढ़ें: Free Trade Agreements पर अगले दौर की चर्चा करेंगे भारत और ओमान, वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी


अडाणी समूह का निवेश राज्य सरकार द्वारा प्राप्त बड़ी एकल परियोजनाओं में से एक है। अडाणी समूह ने बयान में कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेडअगले पांच से सात वर्षों में पनबिजली से संबद्ध तीन पंप भंडारण परियोजनाओं में 24,500 करोड़ रुपये (कुल 42,700 करोड़ रुपए में से) का सबसे बड़ा निवेश करेगी। इसके अलावा, समूह के हाइपरस्केल डेटा सेंटर प्रदाता अडाणी कॉनएक्स डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 13,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जबकि अंबुजा सीमेंट्स (अडाणी समूह की कंपनी) ने तीन सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयों की स्थापना के लिए राज्य में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। अडाणी टोटल गैस लिमिटेड अगले आठ साल में 1,568 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।