बीजिंग। भारत के अडाणी समूह ने चीन की सबसे बड़ी निजी कंपनियों में से एक ईस्ट होप समूह के साथ 30 करोड़ डॉलर के निवेश के लिए सहमति ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत गुजरात के मुंद्रा विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में कई विनिर्माण इकाइयां लगाने का प्रस्ताव है। शंघाई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा कि अडाणी और ईस्ट होप के बीच हुए समझौते के अनुसार गुजरात के मुंद्रा आर्थिक क्षेत्र में सौर ऊर्जा उत्पादन उपकरण, रसायन, एल्युमिनियम और पशु आहार विनिर्माण इकाइयां लगाने का प्रस्ताव है।
ईस्ट होप समूह की इंजीनियरिंग एवं औद्योगिक एकीकरण श्रृंखला मुंद्रा सेज के उत्पादों की लागत घटाने के लिए पुनर्चक्रण भी करेगी। इस समझौते पर अडाणी पोर्ट एंड सेज के अध्यक्ष अमित उपलेंचर और ईस्ट होप के अध्यक्ष (निवेश) मेंग चांगजुन ने सोमवार को हस्ताक्षर किए। इस मौके पर भारत के वाणिज्यदूत प्रकाश गुप्ता भी मौजूद थे। समझौते के अनुसार 30 करोड़ डॉलर का यह निवेश भारत में ईस्ट होप समूह करेगा।