Adani Green Energy ने गुजरात के खावड़ा आरई पार्क में 551 मेगावाट सौर क्षमता शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2024

नयी दिल्ली। अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने गुजरात के खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) पार्क में 551 मेगावाट सौर क्षमता शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी की योजना इस आरई पार्क में 30 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने की है, जिसके अगले पांच वर्षों में चालू होने की उम्मीद है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठान होगा। 


अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘ अडाणी ग्रीन एनर्जी, सौर और पवन के लिए दुनिया के सबसे व्यापक नवीकरणीय ऊर्जा परिवेश में से एक का निर्माण कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि खावड़ा आरई संयंत्र जैसी साहसिक तथा अभिनव परियोजनाओं के जरिए एजीईएल उच्च वैश्विक मानक स्थापित करना और गीगा-स्केल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए दुनिया की योजना तथा निष्पादन मानकों को फिर से लिखना जारी रखता है। 

 

इसे भी पढ़ें: भारत में Radisson Hotel Group ने 2023 में नौ ब्रांड के तहत 21 संपत्तियां शामिल कीं


बयान में कहा गया कि एजीईएल के पास नौ गीगावॉट से अधिक का परिचालन नवीकरणीय खंड है, जो भारत में सबसे बड़ा है और 12 राज्यों में फैला हुआ है। एजीईएल ने कहा कि उसने आरई पार्क पर काम शुरू करने के 12 महीने के भीतर 551 मेगावाट की सौर क्षमता चालू कर दी, जिसकी शुरुआत सड़कों तथा संपर्क कनेक्टिविटी सहित बुनियादी ढांचे के विकास और एक आत्मनिर्भर सामाजिक परिवेश के निर्माण से हुई।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti