अडाणी ने रद्द किया ऑस्ट्रेलिया की डाउनेर के साथ 2.6 अरब डॉलर का अनुबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2017

मेलबोर्न। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी अडाणी ने ऑस्ट्रेलिया की खनन सेवा कंपनी डाउनेर के साथ 2.6 अरब डॉलर का एक अनुबंध रद्द कर दिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब एक सप्ताह पहले ही क्वींसलैंड सरकार ने विवादित कारमाइकल कोयला खदान के लिए अडाणी को मिलने वाले रियायती ऋण को रोक दिया था। अडाणी ने एक बयान में कहा कि वह परियोजना के लिए प्रतिबद्ध है और डाउनेर के साथ अलगाव महज प्रबंधन में किया गया बदलाव है।

उसने कहा कि यह कदम खर्च में कटौती के लिए उठाया गया है। उसने कहा, ‘‘अडाणी और डाउनेर सारे करार रद्द करने को लेकर सहमत हुए हैं। साथ ही डाउनेर 31 मार्च 2018 तक स्थिति के बदलाव में मदद करेगी। अडाणी वाणिज्यिक परियोजना को विकसित करने के प्रति प्रतिबद्ध है और कंपनी उच्च स्तर के मानकों एवं संचालन का भरोसा देती है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, यह अलगाव ऐसे समय में हुआ है जब डाउनेर के खिलाफ वाणिज्यिक परियोजना छोड़ने के लिए देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।उल्लेखनीय है कि 16.5 अरब डॉलर की विवादित वाणिज्यिक परियोजना में रेल पटरी के निर्माण के लिए अडाणी को 90 करोड़ डॉलर का रियायती ऋण मिलने वाला था। हाल ही में गठित क्वींसलैंड की सरकार ने इस ऋण को पिछले सप्ताह रोक दिया।

प्रमुख खबरें

प्राइवेट जॉब ही नहीं, सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए भी हैं कायदे-कानून, एक हंसी भी पड़ सकती है भारी

जयपुर अग्निकांड: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के जले हुए शव की पहचान पैर की अंगूठियों से की, दर्दनाक मंजर

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर