उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर

By रेनू तिवारी | Dec 01, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर, जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और पांच महीने बाद इस्तीफा दे दिया, मंगलवार को आधिकारिक रूप से शिवसेना में शामिल हो गईं। जैसे ही उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुईं, पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) के लिए नामित किया।

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान ने क्यों किए इतने लंबे बाल? नया स्टाइल है या फिर फिल्म हिट करवाने का नया फंडा 


उर्मिला मातोंडकर पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हुईं। उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के एक साल से अधिक समय बाद शिवसेना में शामिल हुई हैं। क्षुद्र राजनीति का हवाला देते हुए, उर्मिला मातोंडकर ने सितंबर 2019 में कांग्रेस से बाहर निकल गईं। मंगलवार को, उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हो गईं।

 

पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दीथी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने रविवार को कहा कि मांतोंडकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगी। शिवसेना ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी के पास मांतोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है।

 

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा