जयपुर। फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि कामेडी, ड्रामा के बाद अब उन्हें रोमांटिक रोल की तलाश है। सुष्मिता ने एक इंडस प्राइड मिनरल वाटर को लांच करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वे लगातार फिल्मों की पटकथाएं पढ रही है लेकिन कोई भी पटकथा ऐसी नहीं है जिस पर आधारित फिल्म पर काम करने के लिये वे उत्साहित हो सके।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी तक कामेडी, डरावनी फिल्म के साथ ड्रामा और इमोशन की गहराईयों को फिल्मों में छुआ है, लेकिन अब वो अब एक रोमांटिक किरदार निभाना चाहती है, जिसमें वे अपने दर्शकों के सामने एक परिपक्व महिला की भूमिका में दिखे।’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में फिल्म इंडस्ट्रीज उत्साहित करने वाले दौर से गुजर रही है जिसमें युवा फिल्म निर्माता, फिल्म स्टूडियो और फिल्म वितरकों का अच्छा नेटवर्क है।