बेटों की वापसी को लेकर एक्ट्रेस राखी का रो-रो कर बुरा हाल, फिर पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

By रेनू तिवारी | Apr 14, 2020

फिल्म करण-अर्जुन तो आप सभी ने देखी होगी। इस फिल्म का काफी पॉपुलर डायलॉग रहा था - मेरे करण-अर्जुन आएंगे... अब सालों बाद फिल्म करण-अर्जुन से राखी की रो-रो कर ये कहने वाली क्लिप काफी वायरल हो रही है। इस क्लिप में एक्ट्रेस राखी कहती है कि मेरे करण अर्जुन आएंगे। देश में कोरोना के कहर को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरस हो रहा है जिसमें फिल्म करण-अर्जुन से राखी कि रोती हुई क्लिप और पीएम मोदी की लॉकडाउन वाली बाइट को लेकर बनाया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: थम नहीं रहा कोरोना का कहर, भारत में 1463 नए मामले, अब तक 353 लोगों की मौत

सोशल मीडिया का वीडियो है लोगों ने क्रिएटिव करने का प्रयास किया है इस लिए हम आपको दिखा रहे हैं। इस वीडियो को दिखाने के पीछे हमारा कोई नाकारात्म मकसद नहीं है। साथ ही से जुड़ी सच्चाई भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगें।

 

इसे भी पढ़ें: देश लॉकडाउन बढ़ाने के को लेकर दो मतों में बटा बॉलीवुड, पीएम मोदी के फैसले पर उठे सवाल

वीडियो में राखी कहती है  मेरे बेटे आएंगे... मेरे करण-अर्जुन आयेंगे। पीएम मोदी करते है नहीं आएंगे। जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है तब तक नहीं आएंगे। इस वीडियो में पीएम मोदी की आवाज को एडिट किया गया है। ये वीडियो काफी फनी है। आप भी देखें और कोरोना से डरें नहीं बस घर पर रहें। आपको बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है वहीं मरने वालो का आकड़ा फी 300 के पार गया है। ये संख्या लगातार बढ़ रही है। इस लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot के इस्तीफे पर सियासी बवाल, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, Congress ने भी साधा निशाना

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग