'केसरिया तेरा इश्क है पिया' Alia Bhatt की सिंगिंग से इम्प्रेस हुए सोशल मीडिया यूजर, देखें वीडियो

By एकता | Aug 28, 2022

बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में शुमार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म को रिलीज होने में बस दो हफ्तों का समय बचा है। दोनों कलाकार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करने में लगे हैं। इसके लिए वह एक के बाद एक कई प्रमोशन इवेंट में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में दोनों हाल ही में IIT बॉम्बे गए थे, जहाँ उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। इस इवेंट के दौरान आलिया ने स्टूडेंट की डिमांड पर ब्रह्मास्त्र का रोमांटिक गाना 'केसरिया' भी गाया। अभिनेत्री के गाना गाने के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी सिंगिंग से काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Brahmastra का प्रमोशन करने मेहबूब स्टूडियो पहुंची Alia Bhatt, पिंक ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेत्री 'केसरिया' गाना गाती नजर आ रही हैं और बगल में बैठे रणबीर कपूर उन्हें चीयर करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स को आलिया की सिंगिंग काफी पसंद आ रही हैं, वहीं अभिनेता का अपनी पत्नी को इस तरह चीयर करता देखकर लोग उनसे भी काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं। दोनों कलाकार की तारीफ में लोग वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "रणबीर कपूर जिस तरह से अपनी पत्नी को देख रहे हैं"। एक अन्य ने कमेंट किया, "इसकी आवाज"।

 

इसे भी पढ़ें: अदाओं ने बांधा समा, बोल्डनेस देखकर उड़ गए लोगों के होश, चर्चा का विषय बनीं Esha Gupta की नई तस्वीरें


फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली है, जो अयान मुखर्जी द्वारा लिखित और निर्देशित की गई है। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2018 से मार्च 2022 तक चार साल तक चली। इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार साथ में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी फिल्म में दिखाई देंगे।


प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

बिहार: डीआरआई ने मुजफ्फरपुर में 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की

दिल्ली : सेवानिवृत इंजीनियर से डिजिटल अरेस्ट के जरिए 10 करोड़ रुपये की ठगी

युवा सांसद शांभवी चौधरी लड़कियों की शिक्षा के लिए पांच साल का वेतन दान करेंगी