अमिताभ के साथ काम कर चुका यह एक्टर आर्थिक तंगी में गुजार रहा दिन, लगाई मदद की गुहार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2021

कोरोना वायरस की वजह से सिर्फ आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जिंदगी पर भी खासा असर पड़ा है। कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिन्हें इस वजह से आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही 71 साल के एक्टर रेशम अरोड़ा का हाल है।

इसे भी पढ़ें: काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, कहा- क्यों हुई हमारी दोस्ती?

रेशम अरोड़ा ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया हुआ है। कई नामी फिल्मों में काम करने के बाद भी रेशम अरोड़ा को फेम नहीं मिला। इस समय एक्टर के पास कोई काम नहीं है और वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।रेशम अरोड़ा ने अपनी जिंदगी को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की। जिसमे उन्होंने बताया कि उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है और जब से लॉकडाउन लगा है तबसे वही हाल है। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि चीज़ें खुल रही हैं लेकिन मैं अपने लिए कोई काम नहीं ढूंढ पा रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: अश्लील फिल्म मामला: जमानत मिलने के बाद मुंबई की जेल से बाहर आए राज कुंद्रा

रेशम अरोड़ा ने खुदा गवाह और अग्निपथ जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके थे। रेशम अरोड़ा ने कहा कि मैं ट्रेन से गिर गया था जिसके बाद चिड़ियाघर में काम करते समय मेरे पैर में किसी जानवर ने काट लिया था और ठीक से चल भी नहीं पा रहा था।रेशम अरोड़ा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे को स्टार्स मेरी मदद करेंगे और एक बार फिर मेरा करियर ट्रैक पर आएगा।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत